29 Views
उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ नगर में ज्योर्तेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। इस मंदिर का पौराणिक महत्व काफी अधिक है। बद्रीनाथ के धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल के अनुसार शंकराचार्यजी ने देश में चार मठों की स्थापना की थी और पहला मठ ज्योर्तिमठ बनाया था।
मंदिर में स्थित है प्राचीन कल्पवृक्ष
यहां ज्योर्तेश्वर महादेव मंदिर है। आदि गुरु शंकराचार्यजी ने करीब 5 वर्षों तक इसी स्थान पर तपस्या की। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने पर आदि गुरु शंकराचार्यजी छह माह इसी स्थान पर निवास करते थे। इस जगह की एक खास बात यह है कि ज्योर्तेश्वर महादेव मंदिर के ठीक पीछे एक कल्पवृक्ष है। इस पेड़ को शंकराचार्यजी के काल का माना जाता है।
इस मंदिर में पुजारी उनियाल लोग होते हैं।