Sanskar
Related News

चारधाम यात्रा हुई शुरू, श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी...

अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही आज से शुरू हो रहा है चारधाम यात्रा। इस पवित्र यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के बसों को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। चारोंधामों की यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। बता दें कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये है। आने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी किया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 16 लाख लोगों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है। बता दे कि कोविड- 19 के कारण दो सालों के अंतराल के बाद पिछले साल पूरी तरह से शुरू हुई चारधाम यात्रा में रिकार्ड 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे। गंगोत्री मंदिर और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के बाद से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आने वाले भक्तों की आपार भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखने के निर्णय को वापस ले लिया गया है। धामों में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए टोकन व्यवस्था लागू रहेगी। वहीं यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य रहेगा। इसके लिए आनलाइन के साथ ही आफलाइन का विकल्प भी रखा गया है। उधर चारों धामों की यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। भीड़ नियंत्रण के लिए स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाएगी। आप को बता दे कि हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के बाद गंगोत्री धाम 12:35 पर खुला जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट 12:41 पर खुला है।


रजत द्विवेदी