30 Views
प्रयागराज में आज पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवास की शुरुआत हो गई है। प्रयागराज में कल्पवास के लिए सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी कोनों से श्रद्धालु यहां आते हैं और एक महीने के लिए संगम के किनारे रहते हैं। कल्पवासियों की कोरोना से सुरक्षा करना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। जिसका निर्वहन करते हुए आज से ही सभी को आइवरमेकटीन की टैबलेट का वितरण शुरू कर दिया गया है।
माघ मेले में जितने भी कल्पवासी आकर ठहरे हैं सभी की माह में तीन बार एंटीजेन किट से कोरोना जांच होनी है। इसके अलावा उन्हें डोज के अनुसार तीन बार टैबलेट भी खाना होगा।