27 Views
नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 19 फरवरी को यह पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। खासतौर से नर्मदातट ग्वारीघाट, तिलवारा में विशेष आयोजन होते हैं। पूरे शहर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जाता है।
मां नर्मदा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। इस दौरान हर साल नर्मदा जी को चुनरी और श्रृंगार भी चढ़ाया जाता है। मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा समिती रांझी के संयोजक अध्यक्ष रामदास यादव ने बताया कि मॉ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष निकाली जाने वाली 2100 फीट की विशाल चुनरी पदयात्रा चौथे वर्ष 19 फरवरी को बड़ा पत्थर रांझी दुर्गा मंदिर से शुरू होगी।