कोरोना महमारी की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है. नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में रोजाना 60 हजार से कम लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 53,256 नए मामले पाए गए और 1,422लोगों की मौत हुई. वहीं 78,190 डिस्चार्ज भी हुए.
देश में अब तक कोरोना के कुल 2,99,35,221 मामले पुष्ट पाए गए हैं. कुल मामलों में 2.44 फीसदी- एक्टिव केस, 96.27 फीसदी डिस्चार्ज और 1.29 फीसदी मौतें हो चुकी हैं.
टीकाकरण की बात करें तो देश में 21 जून की रात 8 बजे तक 28,00,36,898 वैक्सीनेशन हुआ था जिसमें 30,39,996 खुराक रविवार को ही लगाई गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक कुल 39,24,07,782 लोगों की टेस्टिंग हुई है. इसमें से रविवार को 13,88,699 लोगों की जांच हुई.
असम में कोविड-19 के 1,775 नए मामले आए, 30 और मरीजों की मौत
असम में 1,775 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से रविवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,82,505 हो गए, जबकि संक्रमण से 30 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,208 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. असम में वर्तमान में कोविड-19 के 32,207 रोगियों का उपचार चल रहा है. बुलेटिन में कहा गया है कि दिन में असम में कोविड-19 से 3,559 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 4,44,743 हो गई है. राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1,35,86,629 नमूनों की जांच की गई है और कुल संक्रमण दर 3.55 प्रतिशत है.
बंगाल में कोविड-19 के 2,184 नए मामले आए, 53 और मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को 2,184 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,81,707 हो गए. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि इस बीच, संक्रमण से 53 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य के कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 17,348 हो गई. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 2,128 और लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 97.28 प्रतिशत हो गई है. राज्य में अब 23,016 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 14,41,343 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं.
पंजाब में कोविड-19 के 549 नए मामले, हरियाणा में 201 नए मरीज मिले
पंजाब में रविवार को कोविड-19 के 549 नए मामले आए तथा 23 और लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब में संक्रमितों की कुल संख्या 5,92,303 और इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 15,826 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1173 और लोगों के संक्रमण से उबर जाने के बाद अब तक 5,69,056 लोग ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक, वर्तमान में 168 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. राज्य में अब तक 1,04,12,909 नमूनों की जांच हो चुकी है. पंजाब में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7421 है.
इस बीच, हरियाण में रविवार को कोविड-19 के 201 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,67,418 हो गयी, वहीं 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,246 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 2,491 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 7,55,681 लोग बीमारी से उबर चुके हैं.
मुंबई में कोविड-19 के 733 नए मामले आए, 19 मौतें हुईं, 650 लोग ठीक हुए
मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 733 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हो गई, जिससे महानगर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,21,370 हो गई और मृतकों की संख्या 15,298 हो गई. नगर निगम ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिन में कुल 650 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे मुंबई में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 6,88,990 हो गई.
शहर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,809 रह गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि 28,226 नई जांच के साथ, मुंबई में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 68,15,028 तक पहुंच गई है. मुंबई जिले में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95 प्रतिशत है.
गुजरात में 2021 में पहली बार कोविड-19 के 200 से कम मामले
गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 185 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 8,22,334 हो गयी. इस साल पहली बार 200 से कम मामले आए हैं. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 10,032 हो गयी है. इस दौरान 651 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. राज्य में अब तक 8,06,193 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. उपचारधीन मरीजों की संख्या 6109 है जिनमें से 142 की स्थिति गंभीर है.
अधिकारी ने बताया कि सूरत से 40, अहमदाबाद से 38, वडोदरा से 21, जूनागढ से 15, राजकोट से 10 मामले आए. अहमदाबाद, जूनागढ, देवभूमि द्वारका और भावनगर में एक-एक मरीजों की मौत हो गयी. एक विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार को 1,96,382 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी. गुजरात में अब तक 2,20,68,302 लोगों का टीकाकरण हुआ है. पड़ोस के दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव से संक्रमण के तीन नए मामले आए और छह लोग स्वस्थ हुए हैं. वहां संक्रमितों की संख्या 10,483 और स्वस्थ होने वालों की संख्या 10,415 हो गई है. केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हुई है और 64 मरीज उपचाराधीन हैं.