40 Views
इस साल भी कांवड़ यात्रा पर कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया है. उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साफ कर दी है. लेकिन उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर अभी भी तक सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच उत्तर प्रदेश कांवड़ यात्रा पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि हालात को देखते हुए यूपी सरकार को कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं देनी चाहिए.
केंद्र सरकार ने कहा कि सदियों पुरानी प्रथा है और धार्मिक भावनाओं को देखते हुए राज्य को टैंकरों के माध्यम से पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए एक प्रणाली विकसित करनी चाहिए. राज्य सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रद्धालुओं के बीच गंगाजल का वितरण सुनिश्चित करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कांवड़ यात्रा कराने के बारे में दोबारा सोचने के लिए कहा है. यूपी सरकार को जवाब देने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह फैसला हम सभी से संबंधित है और जीवन के मौलिक अधिकार के केंद्र में है. भारत के नागरिकों का स्वास्थ्य और जीवन का अधिकार सर्वोपरि है.
जान लें कि भारत इस वक्त कोरोना के संकट से जूझ रहा है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 38,949 नए केस सामने आए, वहीं 542 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. इस दौरान 40,026 मरीज कोरोना से रिकवर हुए.