Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 18 हजार 454 नए केस, हुई 160 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18 हजार 454 नए मामलें सामने आए हैं जबकि इस दौरान 160 लोगों की मौत हो गई है. बीते दिन कोरोना को मात देकर 17 हजार 561 घर लौटे गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 41 लाख 27 हजार 450 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 52 हजार 811 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 34 लाख 95 हजार 808 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 78 हजार 831 एक्टिव केस मौजूद हैं. इस बीच आज देश ने नया इतिहास रच दिया है. भारत ने वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके देश को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ''बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.'' भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने इतनी तेजी से इतने बड़े आंकड़े को छुआ है.