Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 15 हजार 786 नए केस, हुई 231 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 15 हजार 786 नए केस सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 231 लोगों की मौत हो गई है. बीते दिन 18 हजार 641 लोग ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 41 लाख 43 हजार 236 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 53 हजार 42 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 35 लाख 14 हजार 449 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 75 हजार 745 एक्टिव केस मौजूद हैं. कल देश में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया था. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 61 लाख 27 हजार 277 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 100 करोड़ 59 लाख 4 हजार 580 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 24 हजार 263 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 59 करोड़ 70 लाख 66 हजार 481 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.