भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार है. हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 11 हजार 850 मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन 555 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 3 करोड़ 44 लाख 26 हजार 36 तक पहुंच गया है. वहीं कोविड-19 के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 63 हजार 245 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 38 लाख 26 हजार 483 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 36 हजार 308एक्टिव केस मौजूद हैं. देश में लगातार 36 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 139 दिनों से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का करीब 0.40 फीसदी है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 38 लाख 26 हजार 483 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर करीब 1.30 फीसदी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 111 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 58 लाख 42 हजार 530 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 111 करोड़ 40 लाख 48 हजार 134 डोज़ दी जा चुकी हैं.
28 Views