1- 20 नवंबर को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट षीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही चारधाम यात्रा भी संपन्न हो जाएगी। 2- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित रत्नेश्वर मंदिर की वास्तुकला बेहद अलौकिक है। सैकड़ों सालों से यह मंदिर एक ओर झुका हुआ है। ऐतिहासिक महत्ता और इसके झुके होने की वजह से भी इसे पीसा मीनार से भी बेहतर माना जाता है। 3- उज्जैन में महाकाल मंदिर तक पहुंचने में अब श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। मंदिर परिसर क्षेत्र तक पहुंचने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है। 4- राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्याम के कपाट अब रविवार, एकादशी और द्वादशी पर भी खुलेंगे। श्रद्धालु इन दिनों में बाबा श्याम के दर्शन कर सकते हैं। 5- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित हरिहर मंदिर के कपाट 18 नवंबर को खोले जाएंगे। खास बात यह है कि इस मंदिर के कपाट साल में एक बार ही खोले जाते हैं।
32 Views