1- जिस तरह से देश में केदारनाथ धाम का नाम है उसी तरह सीसवाल धाम को भी जल्द ही पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने वाला है। इसके लिए स्थानीय लोगों के द्वारा मांग तेज कर दी गई हैं। 2- सिख श्रद्धालुओं के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन एक बार फिर से शुरू हो गए हैं। कॉरिडोर को 17 नवंबर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है लेकिन वहां जाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन लोगों को ही पाकिस्तान में जाने की अनुमति मिलेगी, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी होंगी। 3- राजस्थान के पुष्कर में स्थित भगवान ब्रह्मा का मंदिर एक ऐसा मंदिर है जहां शादीशुदा पुरुषों का आना बिलकुल मना है। इसलिए पुरुष सिर्फ आंगन से ही हाथ जोड़ लेते हैं और शादीशुदा महिलाएं अंदर जाकर पूजा करती हैं। 4- राजस्थान के नाथद्वारा में दुनिया की सबसे बड़ी शिव मूर्ति स्थित है। इस मूर्ति की ऊंचाई करीब 351 फुट है। ये इतनी ऊंची है कि 20 किमी दूर से भी नजर आती है। इस मूर्ति को हेलिकॉप्टर से देखने के लिए ज्वाय राइड की शुरुआत की गई है। 5- चारधाम के कपाट बंद होने के बाद भगवान के शीतकालीन प्रवास को प्रदेश सरकार पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की योजना बना रही है। 6- निर्माणाधीन राम मंदिर की डिजाइन में बदलाव किया गया है। अब इसमें 17 की जगह 30 ब्लॉक राफ्ट बनाए जाएंगे ताकि मंदिर को और मजबूती प्रदान की जा सके।
30 Views