Sanskar
Related News

यहां पढ़िए धर्म और अध्यात्म से जुड़ी टॉप खबरें एक साथ

1- 28 नवंबर से भावनगर गुजरात में आरंभ होगी श्रीमद्भागवत कथा। 4 दिसंबर तक चलने वाली कथा में पूज्य भाईश्री लोगों को भागवत के श्लोकों में निहित रहस्यों से कराएंगे अवगत। 2- जिस तरह से देश में केदारनाथ धाम का नाम है उसी तरह सीसवाल धाम को भी जल्द ही पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने वाला है। इसके लिए स्थानीय लोगों के द्वारा मांग तेज कर दी गई हैं। 3- मां पूर्णागिरि धाम में माता का धूनी स्थल बनाया जाएगा। भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक देवी मां के भक्तिगीत गूंजेंगे। मंदिर समिति की खुली बैठक में यह फैसला लिया गया है। 4- हरिद्वार में हरकी पौड़ी से चंडी देवी मंदिर तक रोपवे का निर्माण जल्द ही किया जाएगा। रोपवे के बन जाने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। यात्री केवल आठ मिनट में हरकी पौड़ी से चंडी देवी मंदिर पहुंच सकेंगे। 5- 5 दिसंबर से नौगांव, मध्य प्रदेश में आरंभ होगी श्रीराम कथा। 13 दिसम्बर तक चलने वाली कथा में पूज्य बागेश्वर धाम सरकार लोगों को प्रभु श्रीराम के पदचिन्हों पर चलने की देंगे प्रेरणा। 6- सिख श्रद्धालुओं के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन एक बार फिर से शुरू हो गए हैं। कॉरिडोर को 17 नवंबर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है लेकिन वहां जाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन लोगों को ही पाकिस्तान में जाने की अनुमति मिलेगी, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी होंगी।