टिहरी जिले में स्थित प्रसिद्ध बूढ़ाकेदार धाम का मंदिर अब भव्य और आकर्षक नजर आएगा। मंदिर के अंदर का हिस्सा अब नए डिजाइन में दिखेगा। केदारनाथ की तर्ज पर मंदिर के अंदर के ऊपरी हिस्से को बनाया जाएगा। श्री चामुंडा शिव मंदिर के अगले वर्ष से श्रद्धालुओं को नए रंग रूप में दर्शन होंगे। इसके लिए बकायदा मंदिर प्रशासन ने ठेकेदार को फरवरी 2022 तक मंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए निर्देश दिए हैं। काशी की भव्यता अब खुलकर श्रद्धालुओं के सामने आ चुकी है। बाबा विश्वनाथ का दरबार जल्द ही वैश्विक स्तर पर अपने अलग स्वरूप में नजर आएगें। श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मथुरा में स्थित द्वारकाधीश मंदिर और यमुना किनारे को भी तीर्थस्थलों में जल्द ही शामिल किया जा सकता है। बता दें कि अभी सिर्फ श्रीकृष्ण जन्मस्थान को ही तीर्थस्थल की गिनती में लाया जाता है। उज्जैन के महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। इसके तहत शीघ्र दर्शन प्रोटोकॉल के लिए ऑनलाइन अनुमति जारी की जाएगी। इसके साथ ही भस्म आरती में 1500 श्रद्धालु प्रवेश कर सकेंगे। आगामी दिसंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद यहां एक माह तक मेगा उत्सव आयोजित किए जाएंगे जिससे वाराणसी की अर्थव्यवस्था का गति मिलेगी।
31 Views