Sanskar
Related News

यहां पढ़िए धर्म और अध्यात्म से जुड़ी टॉप खबरें एक साथ

1. तीन देश भारत, नेपाल और श्रीलंका मिलकर 10 दिन के सांस्कृतिक पर्यटन की रणनीति को मूर्त रूप देने की तैयारी में हैं। पूरी योजना ट्रिंग सिटी के कॉन्सेप्ट पर तैयार की जाएगी। पर्यटन यात्रा की शुरूआत अयोध्या से होगी। 2. सूरजकुंड मेला परिसर में ब्रिटेन की संस्कृति व इतिहास को दर्शाते हुए गेट बनाए जाएंगे। नए वर्ष में 4 फरवरी से 20 फरवरी तक लगने वाले इस मेले में देश-विदेश के पर्यटक ब्रिटेन की कला-संस्कृति का दीदार कर पाएंगे। 3. अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए नए प्लान तैयार किए गए है. जिसके तहत मंदिर में दर्शन करने वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी राम मंदिर ट्रस्ट को दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन अवधि बढ़ाने के लिए भी कहा गया है। 4. 5 दिसंबर से छतरपुर नौगांव मध्य प्रदेश में आरंभ होगी श्रीराम कथा। 13 दिसंबर तक चलने वाली कथा में पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार लोगों को प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने की देंगे प्रेरणा। आप दोपहर 4 बजे से संस्कार चैनल पर देख सकते हैं। 5. 2 दिसंबर से टाटानगर-जमशेदपुर में आरंभ होगी श्रीमद्भागवत कथा। 8 दिसंबर तक चलने वाली कथा में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेव जी सरस्वती महाराज लोगों को भगवदभक्ति से जोड़ने का करेंगे परेशान। आप दोपहर 1 बजे से सत्संग चैनल पर कथा का प्रसारण देख सकते हैं। 6. मां पूर्णागिरि धाम में माता का धूनी स्थल बनाया जाएगा। भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक देवी मां के भक्तिगीत गूंजेंगे। मंदिर समिति की खुली बैठक में यह फैसला लिया गया है। 7. हिमाचल प्रदेश की सभी शक्तिपीठों में अब क्यूआर कोड सिस्टम से दान की नई व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके अलावा नयना देवी शक्तिपीठ से वृक्षम प्रसादम योजना शुरू की गई