1. भारतीय रेलवे ने लोगों को भगवान राम से संबंधित स्थलों के दर्शन कराने के लिए पुणे से रामपथ यात्रा एक्सप्रेस पुणे नाम से पैकेज लांच किया गया है. यह पूरी यात्रा 7 दिन और 8 रात की होगी. इसमें भगवान राम से जुड़े 6 स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे. 2. माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है। राज्य के सूचना एवं तकनीकी विभाग ने कटरा से भवन तक फ्री वाई-फाई लगाने के प्रस्ताव को केन्द्र के पास भेज दिया है। 3. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत गंगा तट से मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रास्ते में हरे-भरे पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। 4. दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 3 दिसंबर से एक बार फिर से शुरू हो रही है। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार और तिरुपति जैसे स्थानों की यात्रा कराएगी। 5. 2 दिसंबर से कुरुक्षेत्र में शुरू होगा अंर्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव। इस महोत्सव में दीपोत्सव के अलावा कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे। 6. गोरखनाथ मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले परंपरागत खिचड़ी मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेला इस बार श्रद्धालुओं को एक नए रुप में मिलेगा।
34 Views