Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : ओमिक्रोन की भारत में दी दस्तक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 9 हजार 216 नए मामले, हुई 391 लोगों की मौत

देश में दो लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. चिंता की बात ये है कि जिस डेल्टा वैरिएंट ने दूसरी लहर में हजारों लोगों की जान ली थी, ये वायरस उससे भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि भारत में दो ओमिक्रोन के केस कर्नाटक में सामने आए हैं. दोनों संक्रमित पुरुष हैं, जिनकी उम्र 66 साल और 46 साल है. भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार लेकिन कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट नजर आ रही है. हर दिन कोरोना की रफ्तार में कमी आ रही है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब 9 हजार नए केस मिले. इसके साथ ही 391 मरीजों की मौत हो गई जबकि 10 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों की बात करें तो देश में एक दिन में कोविड-19 के 9 हजार 216 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,587,822 हुई जबकि 391 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 70 हजार 115 तक पहुंच गई. देश भर में अभी तक कुल 3,40,45,666 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक 125 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई भारत सरकार के वेबसाइट कोविन के अनुसार, कोरोना वायरस रोधी टीकों की 125 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 73 लाख 67 हजार 230 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 125 करोड़ 75 लाख 5 हजार 514 डोज़ दी जा चुकी हैं.