Sanskar
Related News

यहां पढिए धर्म और आध्यात्म की टॉप खबरें एक साथ

1.उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालु 6 दिसंबर से पहले की तरह गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे। मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 2.11 दिसंबर से सनातन धर्मभूषण श्री राजराजेश्वर गुरुजी के आशीर्वाद से इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्तिपीठ वाघलधारा के तत्वावधान में पातलेश्वर शिव मंदिर, चीखली, गुजरात में आरंभ होगी श्री हनुमान कथा। 15 दिसंबर तक चलने वाली कथा में पूज्या क्षमा देवी लोगों को धर्म के मार्ग पर अग्रसर करने का करेंगे प्रयास। आप दोपहर 4 बजे से सत्संग चैनल पर कथा का प्रसारण देख सकते हैं। 3.श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 75 मीटर का गलियारा बनाया जाएगा। ताकि भक्तों और तीर्थयात्रियों को मंदिर, नीलचक्र और मेघनाद पचेरी का एक साथ नजारा देखने को मिल सके। 4.टिहरी जिले में स्थित प्रसिद्ध बूढ़ाकेदार धाम का मंदिर अब भव्य और आकर्षक नजर आएगा। मंदिर के अंदर का हिस्सा अब नए डिजाइन में दिखेगा। केदारनाथ की तर्ज पर मंदिर के अंदर के ऊपरी हिस्से को बनाया जाएगा। 5.लखनऊ के हनुमंत धाम मंदिर में बजरंगबली के सवा लाख रूपों की मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा। अगले साल इस मंदिर का उद्घाटन हो सकता है। 6.गोरखपुर में जनवरी में लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेले में अस्थाई अस्पताल खोले जाएंगे और लोगों का टीकाकरण भी किया जाएगा। 7.प्रयागराज में अगले साल लगने वाले माघ मेले के लिए जमीन आवंटन का काम 15 दिसंबर से षुरू होगा। राज्य सरकार ने मेले के भव्य आयोजन के लिए 59 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं।