भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार लेकिन कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. देश में हर दिन कोरोना की रफ्तार में कमी आ रही है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब 8 हजार 603 नए केस मिले. इसके साथ ही 415 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों की बात करें तो देश में एक दिन में कोविड-19 के 8 हजार 503 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,15,757 हुई जबकि 415 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 70 हजार 530 तक पहुंच गई. देश भर में अभी तक कुल 3,40,53,856 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक 125 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई भारत सरकार के वेबसाइट कोविन के अनुसार, कोरोना वायरस रोधी टीकों की 126 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 73 लाख 63 हजार 706 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 126 करोड़ 53 लाख 44 हजार 975 डोज़ दी जा चुकी हैं.
30 Views