Sanskar
Related News

यहां पढ़ें धर्म और आध्यात्म जगत से जुड़ी हुई आज की बड़ी खबरें एक साथ

1.बदलते मौसम और बढ़ती ठंढ को देखते हुए जोधपुर शहर के सभी मंदिरों में श्रीनाथजी के मंदिर की तर्ज पर भगवान की प्रतिमा को गर्म ऊनी कपड़े पहनाए गए हैं ताकि उन्हें ठंढ से बचाया जा सके। 2.रजरप्पा स्थित सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर पर्यटन के नक्शे पर जल्द ही दिखेगा। झारखंड सरकार पर्यटन विभाग पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर योजनाओं को जमीन पर उतार रही है। 3.21 दिसंबर से जोधपुर राजस्थान में आरंभ होगी श्रीराम कथा। 29 दिसंबर तक चलने वाली कथा में परम पूज्या महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी जी लोगों की धार्मिक चेतना जगाने का करेंगे प्रयास। आप सुबह 10 बजे से संस्कार टीवी पर कथा का प्रसारण देख सकते हैं। 4.हरिद्वार में हरकी पौड़ी से चंडी देवी मंदिर तक रोपवे का निर्माण जल्द ही किया जाएगा। रोपवे के बन जाने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। यात्री केवल आठ मिनट में हरकी पौड़ी से चंडी देवी मंदिर पहुंच सकेंगे। 5.उत्तर प्रदेश के बांदा में मौनी बाबा धाम मेला 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय इस मेले को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेला परिसर में मरम्मत व निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। 6.असम के बाद अब जबलपुर में भी मां कामाख्या का मंदिर बनेगा। ग्वारीघाट रेत नाका में इस मंदिर का निर्माण किन्नर समाज कराने जा रहा है।