भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,358 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 293 लोगों की मौत हो गई. ओमिक्रोन से अब तक 653 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 75 हजार 456 है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 80 हजार 290 पहुंच चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 64 हजार 501 लोगों की रिकवरी हुई, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 43 हजार 945 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अब तक देश में कोरोना वायरस की 142 करोड़ से ज्यादा डोज़ दी जा चुकी हैं. कल 72 लाख 87 हजार 547 डोज़ दी गईं हैं, अब तक वैक्सीन की 142 करोड़ 46 लाख 81 हजार 736 डोज़ दी जा चुकी हैं. देश में जानलेवा कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) से 653 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 21 हो गई है. ओमिक्रोन वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं.
32 Views