श्री बालाजी महाराज का यह चमत्कारिक मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित है. इनकी शरण में जो भी दीन दुखी आता है अपनी मुरादें पूरी पाता है. बागेश्वर धाम सरकार एक चमत्कारिक हनुमान मंदिर है. बागेश्वर धाम भूत भवन महादेव और बालाजी महाराज की कृपा से गांव गढ़ा में स्थित है. लोगों का मानना है कि यह चंदेल कालीन सिद्ध पीठ है सन 1986 में ग्राम वासियों द्वारा मंदिर का पुर्ननिर्माण कराया गया. सन् 1987 में भगवानदास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा चित्रकूट से दीक्षा प्राप्त करके बागेश्वर धाम महाराज की प्रेरणा से संत एवं सेवक पुजारी के रूप में यहां बैठे. पूज्य महाराज जी द्वारा सन् 1989 में एक विशाल यज्ञ आयोजन करवाया गया. बागेश्वर धाम बालाजी पूर्व से ही नित्य एक न एक चमत्कार करते रहते थे परंतु 1989 के यज्ञ के बाद धीरे-धीरे बागेश्वर धाम सरकार बालाजी के चमत्कारों की महिमा लोगों तक पहुंचने लगी. भगवानदास जी महाराज के सकेतवास होने के बाद श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज बाल्य अवस्था से बागेश्वर धाम बालाजी में निष्ठा रखने लगें और उनकी भक्ति में इतना लीन हो गए कि बागेश्वर बालाजी की प्रत्यक्ष कृपा आज उनके ऊपर है. सिद्धपीठ बागेश्वर धाम पर आदिकाल से ही मानव जीवन की दैहिक, दैविक एवं भौतिक समस्याओं का समाधान होता रहा है. बालाजी महाराज की आज्ञा अनुसार 2012 से श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज बागेश्वर धाम सिद्धिपीठ पर प्रति शनिवार को भक्तों की समस्याओं का समाधान करते थे. धीरे-धीरे बागेश्वर धाम पर लोगों की सभी समस्याओं का निराकरण एवं मनोकामनाएं पूर्ण होने लगीं. जिसके बाद भक्तों का तांता लगने लगा और दूर-दूर से लोग अपनी समस्याओं का समाधान लेने बागेश्वर धाम आने लगे. सन् 2019 में भक्तों के आग्रह पर बालाजी महाराज की आज्ञा से आश्रम की भूमि का पूजन किया गया. श्री बागेश्वर धाम बालाजी के आदेश से पूज्य धीरेन्द्र जी ने बालाजी की सेवा, समाज सेवा एवं सनातन धर्म की आजीवन सेवा करने का संकल्प लिया. आज संपूर्ण भारत वर्ष के साथ नेपाल, अमेरिका से भक्त आकर हनुमान जी महाराज की कृपा प्राप्त करते है. यहां जो भी भक्त अपनी समस्या लेकर आता है उसका समाधान अवश्य पाता है. ये वो धाम है जहां लोग दूर-दूर से आकर अपनी मुरादें पूरी पाते हैं. इस दरबार में जो भी दीन-दुखी अपनी अर्जी लगाता है वो श्री बागेश्वर धाम बालाजी की कृपा जरूर प्राप्त करता है.
33 Views