1. नए साल में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने आज से 3 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस दौरान सिर्फ पुजारी, पुरोहित और मंदिर कर्मचारी ही गर्भगृह में जा सकेंगे। 2. मध्य प्रदेश के भोजपुर में स्थित शिव मंदिर में दुनिया का सबसे ऊंचा और विशालतम शिवलिंग स्थापित है। 22 फीट ऊंचे इस शिवलिंग की विशेषता यह है कि पूरा शिवलिंग एक ही पत्थर से बना है। नए साल के मौके पर करीब 3 क्विंटल फूलों से बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। 3. देश के 52 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर में कल और 1 जनवरी को दीपमालिका प्रज्वलित की जाएगी। मंदिर प्रशासन के अनुसार साल 2022 के शुरुआती 6 माह के लिए दीपमालिका की बुकिंग फुल हो चुकी हैं। 4. देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार भी सतर्क हो गई है। माता वैष्णों देवी के दर्षन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। 5. सिक्किम के बराग में 100 करोड़ रुपए की लागत से जल्द होगा राम धाम का निर्माण। पर्यटन विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। 6. झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में प्रवेश के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य कर दिया गया है। 31 दिसंबर यानी कल और 1 जनवरी को मंदिर में बिना दोनों डोज लगवाए लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 7. मोक्ष और मनोवांछित फल की प्राप्ति की कामना से साधु-संत कल्पवास करते हैं। इस बार कल्पवास 17 जनवरी से शुरू होगा जिसमें बड़ी संख्या में संगम के किनारे धूनी रमाएंगे और भजन-पूजन में लीन रहेंगे। कल्पवास इस बार 30 दिनों तक चलेगा।
28 Views