1- गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा को सख्त बनाने के लिए पुलिस के अलावा एटीएस] पीएसी व अन्य फोर्स की तैनाती की जाएगी। 2- कर्नाटक में स्थित मंदिर अब राज्य सरकार के नियंत्रण में नहीं रहेंगे। प्रदेष सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यह ऐलान किया है। 3- ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर परिसर में प्रबंध समिति ने 29 दिसंबर से निःशुल्क तिलक प्रसादी काउंटर की शुरुआत की है। कर्मचारी महाकाल का दर्शन कर आने वाले श्रद्धालुओं को बिना शुल्क लिए तिल लगाकर प्रसाद बांटेंगे। 4- दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत 30 दिसंबर से प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। 5- ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर के जगमोहन या मुखशाला परिसर से बालू को हटाया जाएगा। 118 साल के बाद एक बार फिर से सूर्य मंदिर की मुखशाला को खोला जाएगा। इसे लेकर पुरातत्व सर्वेक्षण संस्था (एएसआइ) की तरफ से इसकी प्रक्रिया शुरू की गई है। 6- श्रीराम मंदिर बन जाने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। इसके लिए करीब 126 करोड़ की लागत से अयोध्या में रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। मार्च 2022 में यह स्टेषन तैयार हो जाएगा।
31 Views