देश में कोरोना संक्रमण का आतंक बेक़ाबू होता जा रहा है। भारत में रविवार को कोरोना के 2 लाख 58 हज़ार 89 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, कोरोना से 385 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 51 हज़ार 750 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 8 हज़ार 209 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना से 4 लाख 86 हज़ार 451 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 52 लाख 37 हज़ार 461 हो चुकी है। वहीं, भारत में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 16 लाख 56 हज़ार 341 हो चुकी है। अब तक कुल 157 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,327 नए मामले सामने आए तथा बीमारी से, और 29 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया, जिसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,286 मामले सामने आए और 28 रोगियों की मौत हुई। इसके अलावा संक्रमण दर गिरावट के साथ 27.87 प्रतिशत रहा, जो एक दिन पहले 30.64 प्रतिशत था।
34 Views