देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 5 हज़ार 921 नए केस सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 289 मरीज़ों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं, बीते दिन 13 हज़ार 450 लोग ठीक भी हुए हैं। भारत में कल 24 लाख 62 हज़ार 562 ख़ुराक दी गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 14 हज़ार 878 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 4 करोड़ 23 लाख 78 हज़ार 731 हो चुकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या घट कर 63 हज़ार 878 हो चुकी है। देश में अब तक वैक्सीन की 178 करोड़ 55 लाख 66 हज़ार 940 ख़ुराक दी जा चुकी हैं। वहीं, देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (एसआईआई) के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए आपात उपयोग की अनुमति (ईयूए) देने की सिफ़ारिश की है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 28 दिसंबर को वयस्कों में आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को स्वीकृति दी थी। इसे अभी देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है।
34 Views