अप्रैल 2022 की मासिक शिवरात्रि 29 अप्रैल दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस दिन वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस बार वैशाख कृष्ण चतुर्दशी तिथि 29 अप्रैल को 12:26Am पर लग रही है, यह तिथि 30 अप्रैल को 12:57Am तक मान्य है। मान्यतानुसार शिवरात्रि का व्रत 29 अप्रैल को रखा जाएगा और शिव जी की पूजा की जाएगी। इस बार मासिक शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं, जो कार्यों में सफलता प्रदान करने वाले हैं। आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के मुहूर्त, वर्त एवं पूजा विधि के बारे में... पूजा का शुभ मुहूर्त वैशाख की मासिक शिवरात्रि पर पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। ऐसे में आप सुबह से लेकर रात्रि प्रहर तक भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सकते हैं। इस दिन प्रीति योग शाम 4 बजे से और अमृत सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 42 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। शिव पूजा मंत्र ओम नम: शिवाय. यह शिव पंचाक्षर मंत्र है। इस मंत्र से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। मासिक शिवरात्रि व्रत एवं पूजा विधि 1. मासिक शिवरात्रि के दिन प्रात: स्नान के बाद साफ कपड़ा पहनें और सबसे पहले सूर्य देव को जल अर्पित करें। उसके बाद मासिक शिवरात्रि व्रत एवं पूजा का संकल्प करें। 2. मासिक शिवरात्रि के दिन आप किसी भी समय पूजा कर सकते हैं क्योंकि पूरे दिन ही सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहा है। वैसे भी शिव जी की पूजा में राहुकाल आदि नहीं देखते हैं। 3. शिव जी की पूजा करते समय सबसे पहले गंगाजल एवं गाय के दूध से अभिषेक करें। फिर उनको सफेद चंदन लगाएं। फूल, माला, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी का पत्ता, अक्षत्, दीप, गंध, फल आदि अर्पित करें। 4. शिव पूजा में शंख, कुमकुम, सिंदूर, हल्दी, तुलसी का पत्ता, नारियल आदि का उपयोग नहीं करते हैं। ये सभी वर्जित माने जाते हैं। 5. गणेश जी, माता गौरी, भगवान कार्तिकेय, नंदी की पूजा करें। इसके बाद शिव चालीसा, मासिक शिवरात्रि व्रत कथा का पाठ करें। फिर शिव जी की आरती करें। 6. पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण करें। उसके बाद किसी ब्राह्मण को अन्न, फल, वस्त्र आदि दान कर दक्षिणा देकर विदा करें। 7. दिनभर फलाहार करते हुए व्रत रहें, रात्रि के समय में भगवत जागरण करें। फिर अगले दिन सुबह स्नान आदि के बाद शिव पूजा करें। 8. सूर्योदय के बाद पारण करके मासिक शिवरात्रि व्रत को पूरा करें। भगवान शिव से अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना कर लें।
31 Views