Coronavirus Update : देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में आए 3 हजार 157 नए मामले आए सामने देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3 हजार 157 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि बीते दिन कोरोना से 40 लोगों की मौत हो गई । मामलों के सामने आने के बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19 हजार 500 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 79 हजार 188 पहुंच गई है जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 23 हजार 843 हो चुकी है वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 38 हजार 976 पहुंच गई है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1,520 नए केस सामने आए थे और इस बीमारी के कारण एक की मौत हो गई थी। जबकि पॉजिटिविटी रेट 5.10 फीसदी रही। शुक्रवार को COVID-19 के 1,607 नए मामले सामने आए और दो की मौतों हो गई। जबकि पॉजिटिविटी रेट 5.28 प्रतिशत थी। दिल्ली में गुरुवार को 1,490 COVID-19 मामले आए और दो मौतें दर्ज की गईं और पॉजिटिविटी रेट 4.62 प्रतिशत थी।
35 Views