देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3 हजार 275 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोन से 55 लोगों की मौत हो गई। हालांकि बीते दिन 3 हजार 10 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 19 हजार 719 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 23 हजार 975 हो चुकी है वहीं, इस कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 47 हजार 699 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 13,98,710 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है। देश अब तक कुल 1,89,63,30,362 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1354 नए मामले सामने आए और महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को शहर में 17 हजार 732 नमूनों की जांच की गई थी। बुधवार को सामने आये नए मामलों को मिलाकर कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,88,404 पर पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,177 हो गई है। शहर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,853 हैं। इस समय कोविड-19 के 180 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 4,319 घरों में पृथक-वास में हैं।
25 Views