देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2 हजार 288 नए केस सामने आए हैं। जबकि बीते दिन कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। बता दें, भारत में रिकवरी रेट वर्तमान में 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 13 लाख 90 हजार 912 कोरोना वैक्सीन लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 19 हजार 637 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 103 हो चुकी है। देश में अब तक 1 अरब 90 करोड़ 50 लाख 86 हजार 706 लोगों को कोरोना की वैक्सीनेशन लग चुकी है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 799 नए मामले सामने आए जबकि 3 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण दर 4.94 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन पहले 16,187 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।
31 Views