देशभर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में फिर एक बार उछाल दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड -19 के 2 हजार 628 नए केस सामने आए हैं। वहीं, बीते दिन 18 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 2 हजार 167 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार 414 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 44 हजार 820 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 525 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 4 हजार 881 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 13 लाख 13 लाख 687 वैक्सीन लगाई गई हैं। देश में अब तक कुल 1 अरब 92 करोड़ 82 लाख 03 हजार 555 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है। वहीं अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में 0.58% डेली पॉजिटिविटी रेट है। पिछले 24 घंटे में कुल 2167 लोग कोरोना से ठीक हुए। देश में 84 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 4 लाख 52 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए।
27 Views