देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। जो कि चिंता का विषय बनता जा रहा है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है और इसके रोकथाम के लिए निशानदेही और सतर्कता के निर्देश दिए हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3 हजार 962 नए केस सामने आए हैं। इस दैरान कोरोना से 26 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हजार 416 हो गई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 72 हजार 547 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 677 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 25 हजार 454 हो गई है। आपको बता दें, एक दिन पहले यानी शुक्रवार को भी देश में चार हजार के करीब कोरोना केस सामने आए थे। 3 जून को संक्रमण के 4,041 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई थी। भारत में 84 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के 4,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे।
31 Views