अयोध्या: उत्तर प्रदेश में चारों ओर सुंदरता एवं पर्यटन की दृष्टि से कार्य चल रहे हैं। चाहे वह काशी स्थित विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनाना हो या अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि के कॉरिडोर का विकास करने हेतु कार्य। इसी क्रम में अयोध्या की सड़कों के विकास हेतु सरकार द्वारा पहली किश्त दी गई है। 107 करोड़ रुपये की जारी हुई पहली किश्त से सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के कार्य किए जाएंगे। इस पूरे परियोजना की कुल लागत नौ अरब रुपये होने वाला है। श्री काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज़ पर बनाए जा रहे श्रीराम जन्मभूमि कॉरिडोर का विकास किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि के पास के क्षेत्रों को दिव्य और भव्य रूप देने की योजना बनाई गई है। इस पूरे प्रोजेक्ट के काम को समय पर ख़त्म करने के निर्देश भी जारी हुए हैं। अयोध्या में राम मंदिर के अलावा भक्तों के लिए तमाम सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं और इस कार्य में तेज़ी भी आई है। तीन मार्ग जो राम मंदिर की ओर जाएंगे उनको भी विकसित किया जाना है। यह तीन मार्ग रामपथ, जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ रूप में ही विकसित किए जाएंगे। यहां बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे का कार्य 40 फ़ीसदी पूर्ण हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर तक रनवे का कार्य पूरा हो जाएगा। फेज 2 और फेज 3 के लिए भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित 99 फ़ीसदी कार्य पूरा हो चुका है और जल्दी ही एयरपोर्ट के दूसरे चरण का कार्य भी शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट के निर्माण का सारा कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा किया जा रहा है।
28 Views