पुष्कर: देश के इकलौते ब्रह्मा मंदिर अपने जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण को तैयार है।राजस्थान के पुष्कर में यह पूरे विश्व का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर है। करीब साल साल पहले तैयार मास्टर प्लान का काम अब शुरू होने जा रहा है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा ब्रह्मा मंदिर के बाहरी क्षेत्र में जीर्णोद्धार कार्य की अनुमति दे दी गई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के द्वारा भी आवश्यक अनुमति जारी कर दी गई है जिसके बाद काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस ब्रह्मा मंदिर के 100 मीटर के बाहरी दायरे में नवीनीकरण और विकास होगा जिसका राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण से राज्य सरकार को एनओसी प्रदान कर दी गई है। इस मंदिर के स्तिथि की बात करे तो यह बहुत ही जर्जर हालत में है। दीवारें ढहने के कगार पर है और कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसके अलावे इस मंदिर तक पहुँचने के लिए विकलंगो की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं का ना तो पानी पीने की सुविधा मिलती है ना ही वॉशरूम की कोई सुविधा है। इससे कई बार श्रद्धालुओं को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बात करें मुख्य मंदिर की तो इसकी भी हालत कुछ ख़ास अच्छी नहीं है। इस मंदिर की इमारत को भी मरम्मत की आवश्यकता है। एएसआई की टीम द्वारा हाल में ही मंदिर का निरीक्षण किया गया था जिसके बाद ही नवीनीकरण कार्य की अनुमति दी गई है। साल साल पूर्व तत्कालीन कलेक्टर द्वारा बनाए गए प्लान के तहत एक एंट्री प्लाज़ा, प्रसाद काउंटर, बैठने की सुविधा और अन्य चीज़ों का निर्माण किया जाना था परंतु एएसआई के पास से अनुमति ना मिलने के कारण काम बंद कर दिया गया था। सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के कार्य में प्लिंथ स्तर की सुविधा, मुख्य द्वार से वॉशरूम और जनरेटर को हटाना, मंदिर परिसर में भक्तों के लिए शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा।
30 Views