अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। राम मंदिर के फर्श को 21 फीट ऊंचा करने का काम अंतिम चरण में है। इसके साथ ही गर्भगृह स्थल पर फर्श की ऊंचाई प्राप्त करने के साथ सुपर स्ट्रक्चर में बंसी पहाड़पुर के लाल बलुआ पत्थरों के इंस्टॉलेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। गर्भगृह की परिधि में परिक्रमा पथ के फर्श का निर्माण भी किया जा रहा है। निर्माण की गति तेज करने के लिए मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय मासिक बैठक आज यानी शनिवार और रविवार को होगी। श्री राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन शुक्रवार की शाम अयोध्या पहुंच गए है। । समिति की बैठक में अभी तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा, भावी योजना, परिसर में प्रस्तावित विकास के कार्यों के क्रियान्वयन की रणनीति तय की जाएगी। दो दिवसीय बैठक में इस बार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज और ट्रस्टी विमलेंद्र मिश्र शामिल नहीं होंगे। महंत नृत्य गोपाल दास श्रीकृष्ण जन्मभूमि में जन्माष्टमी मनाने के लिए गए हुए है। प्रमुख ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र दाएं पैर के पंजे व एड़ी में तीन फ्रैक्चर के चलते बैठक ने नहीं पहुंच पाएंगे।
29 Views