उज्जैन:हर साल की तरह इस बार भी उज्जैन स्थित महाकाल की शाही सवारी निकली जाएगी। सावन के प्रत्येक सोमवार और भाद्रपद के पहले और दूसरे सोमवार को भगवान की सवारी निकली जाती है। इसकी क्रम में आज यानी 22 अगस्त को भी शाही सवारी निकली जाएगी जिसमें लाखों भक्तों के जुटने की सम्भावना है। आज शाम 4 बजे सवारी निकलेगी जाएगी जिसे पूरे नगर में भ्रमण करवाया जाएगा लेकिन इसके पहले मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर की विधिवत पूजा की जाएगी।इसके साथ ही मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी भी दी जाएगी बात करें इस सवारी के मार्ग की तो यह साथ किलोमीटर लम्बी होगी। इस सवारी को शाही सवारी इसलिए कहा जाता है क्योंकि भगवान महाकाल 6 रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। इसके उपलक्ष में पूरी नगरी को सजा दिया जाता है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सवारी में रजत जड़ित पलकी में भगवान श्री चंद्रमोलीश्वर स्वरूप में सवार होंगे, हाथी पर श्री मनमहेश, नंदी रथ पर श्री उमा महेश जी के मुखारविंद,गरूड रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, डोल रथ पर श्री होलकर स्टेट का मुखारविंद व बैलगाड़ी में डोल रथ पर श्री सप्तधान मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इन छः रूप में भगवान आज दर्शन देंगे। शाही सवारी के मद्देनजर स्थानीय छुट्टी भी घोषित कर दी गई है।इस शाही सवारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा मार्ग का निरीक्षण भी किया गया तथा मार्गों के लिए कुछ एडवायजरी भी जारी की गई है। एडवायजरी के अनुसार जिस मार्ग से सवारी निकलेगी उस मार्ग पर वाहन नहीं चलेंगे और इसके साथ ही भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा।
28 Views