Sanskar
// //
Related News

बिहार के गोपालगंज में केदारनाथ मंदिर के तर्ज़ पर बनेगा पंडाल, 10 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा यह पंडाल

गोपालगंज (बिहार): भारत में त्योहारों का दौर चल रहा है, अभी पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है इसके बाद शुरू हो रहे दुर्गा पूजा की तैयरियाँ भी बहुत जगह शुरू हो चुकी है। कोरोना महामारी की वजह से दो साल तक सब कुछ ठप पड़ गया था, ना ही कोई धार्मिक कार्य हो रहे थें और ना ही कोई सार्वजनिक जगह पर कोई पूजा पाठ। ऐसे में दो साल के लम्बे अंतराल के बाद आयोजित हो रहें पर्वों को लोगों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दुर्गा पूजा शुरू में अभी लंबा वक़्त बाक़ी है लेकिन भक्तों में दुर्गा पूजा का उत्साह अभी से ही देखने को मिल रहा है। पूजा चाहे कोई भी हो हर समिति की तरफ से कोशिश होती है की उसकी पहचान अलग हो। 

ऐसे में बिहार के गोपालगंज जिले में खास तैयारी की जा रही है। जनता सिनेमा रोड में शिव दल की ओर से इस बार पंडाल का निर्माण बहुत ही खास हो रहा है। इस बार यहां पंडाल उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बनाया जाएगा। इस मंदिर में माँ विंध्यवसनी विरजमान होंगी। इस पंडाल का निर्माण कोलकाता के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। इसका निर्माण गोपाल हाजरा की टीम द्वारा किया जा रहा है और उनकी टीम द्वारा दिन रात मेहनत कर बनाया जा रहा है। बनाए जा रहे इस पंडाल में लगभग 10 लाख रुपए का ख़र्च आएगा। बहुत ही ख़ास तरीक़े से बनाया जा रहा इस पंडाल के निर्माण में 520 बांस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावे इस पंडाल में स्थापित होने वाली माँ दुर्गा की प्रतिमा के निर्माण के लिए भी कोलकाता से कारीगर को बुलाया गया है। कोरोना के बाद से महँगाई बढ़ गई है ऐसे में इस बार पूजा सामग्री में भी 40 से 50 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी होने बाद आयोजन समिति के सामने आर्थिक संकट बढ़ा हुआ है।

chatIcon
ChatBot close