Sanskar
Related News

KUMBH 2025: काशी के तर्ज पर प्रयागराज में भी चलेंगे क्रूज, हेलीपोर्ट का होगा निर्माण

प्रयागराज: 2025 में होने वाले कुम्भ मेले को भव्य बनाने के लिए यूपी सरकार द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। कुम्भ मेले को लेकर यूपी सरकार की योजना ऐसी है कि इसकी भव्यता को देख पूरी दुनिया नतमस्तक हो जाए। सरकार द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मेला क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अस्थाई टेंट लगाये जाएंगे। इन टेंट्स के अलावा त्रिवेणी संगम क्षेत्र के सभी प्रवेश बिन्दुओं पर अस्थाई थेमेटिक गेट का भी निर्माण किया जाएगा।

प्रयागराज में काशी के तर्ज पर क्रूज का संचालन भी किया जाएगा। क्रूज चलाने के अलावा संगम तट पर ही हेलीपोर्ट का बनाया जाएगा, जहां एक साथ 4 हेलीकॉप्टर उतर सकेंगे। . इस हेलीपोर्ट के निर्माण के बाद कुम्भ में आने वाले लोगों को और भी ज्यादा सुविधा और आसानी होगी। ब्रिटिश काल में बने कर्जन ब्रिज को भी पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जाएगा। इस ब्रिज के जीर्णोद्धार के बाद पर्यटक गंगा का खूबसूरत नजारा ले सकेंगे। इस ब्रिज पर गंगा गैलरी, संग्रहालय, सेल्फी प्वाइंट आदि बनाए जाने की योजना है। कुम्भ मेले के दौरान सुरक्षा में कोई चुक ना हो इसके लिए भी 100 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है।