Sanskar
Related News

आने वाले समय में चारधाम यात्रा होगी और आसान, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का तेज गति से चल रहा है काम...

हरिद्वार: आने वाले समय में चारधाम यात्रा अब और ज्यादा आसान होने वाली है क्योंकि चारधाम यात्रा को अब रेल मार्ग से जोड़ा जा रहा है, जिसपर तेज गति से काम चल रहा है। इस परियोजना को तकरीबन 11 हजार 7 सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद ऋशिकेश से कर्णप्रयाग की यात्रा महज 2 घंटे में पूरी कर ली जाएगी, जिसमें अभी करीब 7 घंटे का वक्त लगता है।

इस परियोजना के तहत 15 किलोमीटर लंबी रेल सुरंग बनाई जा रही है और 12 स्टेशन का निर्माण होगा, जिनमें से 10 स्टेशन हिमालय में बनी सुरंग में होंगे। सिर्फ दो स्टेशन ही सुरंग से बाहर होंगे। इस रेल लाइन के बनने के बाद बद्रीनाथ धाम तक का सफर और आसान हो जाएगा...इस रेलखंड के शुरू होने के बाद श्रद्धालु महज साढ़े 4 घंटे में ऋषिकेष से बद्रीनाथ धाम पहुंच सकेंगे। इस परियोजना को 2025 के दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। (रजत द्विवेदी)