Sanskar
// //
Related News

माता वैष्णो देवी की यात्रा 16 अगस्त से आरंभ हो चुकी है

माता वैष्णो देवी की यात्रा 16 अगस्त से आरंभ हो चुकी है। भक्तों को 14 किमी की चढ़ाई मास्क या फेस कवर लगाकर करनी होगी। घोड़े, खच्चर, पिट्टू की सुविधा अभी शुरू नहीं की गई है। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैटरी वाली गाड़ी, पैसेंजर रोपवे और हेलीकॉप्टर की सुविधा मिलेगी। पांच माह बाद शुरू हुई मां वैष्णोदेवी की यात्रा अब काफी बदल गई है। मां के दरबार में पहुंचने वाले भक्तों को न ही पंडितजी टीका लगा रहे हैं और न ही प्रसाद दे रहे हैं।

chatIcon
ChatBot close