Sanskar
// //
Related News

इस शक्तिपीठ पर नहीं भरेगा भादौ का मेला

शक्तिपीठ महामाया मंदिर सामोद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले 15 दिवसीय भाद्रपद मेला इस बार कोरोना के कारण नहीं लग पाएगा। मंदिर के पट श्रद्धालुओ के लिए पूर्णरूप से बंद रहेंगे। लेकिन मंदिर प्रशासन की ओर से नियमित आरती, शृंगार व पूजा-अर्चना होगी।

शक्तिपीठ महामाया मंदिर में हर वर्ष 15 दिवसीय भाद्रपद मेला लगता है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित आसपास के हजारों श्रद्धालु माता महामाया के दर्शन करने आते हैं। इस दौरान माता को पनवाड़े, अनाज, पुए, पापड़ी, खीर आदि का भोग लगाते हैं। साथ ही नौनिहालों के जडूले उतारते हैं। नवविवाहित जोड़े भी माता से वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं। मगर इस बार कोरोना के चलते मेला नहीं लगेगा।
महंत मोहनदास महाराज ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने इस बार मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया है। पट श्रद्धालुओं के लिए पूर्णरूप से बंद रहेंगे। लेकिन नियमित पूजा-अर्चना कर माता की झांकी सजाई जाएगी। झांकी की फोटो मोबाइल व ऑनलाइन डाली जाएगी। इससे श्रद्धालु मां के दर्शन कर सकें।

chatIcon
ChatBot close