29 Views
हैदराबाद का खैरताबाद सबसे ऊंची गणेश प्रतिमाओं के लिए प्रसिद्ध है। 1954 के बाद से हर साल यहां गणेश मूर्ति स्थापित की जा रही है। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से यहां सिर्फ 9 फीट ऊंची प्रतिमा विराजित की जाएगी। पिछले साल यहां 1 करोड़ की लागत से बनी 61 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई थी। बता दें कि सरकार की ओर से इस बार बड़ी प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगा दी गई है। गणेश मूर्ति बनाने का काम करने वाले सभी कलाकार सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पालन कर रहे हैं। सभी मास्क लगाकर ही मूर्ति बना रहे हैं। गणेश उत्सव भी शासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करते हुए ही मनाया जाएगा।