प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया, जिसके उपरांत अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसका निर्माण कार्य सीबीआरआई रुड़की और आईआईटी मद्रास ने शुरू किया है।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो गया है. इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीटट करके दी है। उन्होनं बताया है कि मंदिर निर्माण में 36 से 40 महीने का वक़्त लगेगा। और इसका प्राचीन पद्धति से निर्माण किया जाएगा. इसमें कोई लोहे का प्रयोग नहीं होगा, मंदिर किसी भी आपदा में सुरक्षित रहे।
“मन्दिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा।
और दो स्थानों से 60 मीटर तथा पांच स्थानों से 40 मीटर की गहराई से मिट्टी के नमूने भेजे गए हैं
31 Views