27 Views
प्रदेश के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलाें पर आने वाले पर्यटकाें व श्रद्धालुओं काे मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार 20 स्थानाें पर हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर खालने जा रही है। इसमें जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र राणकपुर तथा सीमा से सटे कुंभलगढ़ काे भी शामिल किया है।
इन स्थानाें पर पर्यटकों व भक्तों को एक ही छत के नीचे परंपरागत आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति का इलाज मिल सकेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन स्थानाें पर असंक्रामक बीमारियां जैसे दिल, डायबिटिज, मानसिक तनाव, मोटापा और हाइपरटेंशन का एक ही छत के नीचे आउटडोर, इनडोर, पंचकर्म, क्षारसूत्र, हर्बल गार्डन की सुविधा मिल सकेगी।