Sanskar
// //
Related News

कोरोना अपडेट : 24 घंटों में आए रिकॉर्ड 86 हजार नए मामले, अबतक 40 लाख लोग संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. ये आंकड़ा 40 लाख को पार कर चुका है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 86432 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कुल 1089 मौतें दर्ज की गईं. कुल 8,46,395 सक्रिय मामलों सहित ये संख्या 40,23,179 हो गई है. 31,07,223 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 69,561 हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 83,341 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, वहीं 1,096 मरीजों की मौत हो गई. वहीं कोरोना टेस्ट की बात करें तो 3 सितंबर को 11,69,765 कोरोना सैंपल की जांच हुई.
अबतक 4 करोड़ 77 लाख सैंपल टेस्ट
ICMR के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं. 4 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 77 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.
12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से उबरने की दर 77 प्रतिशत से अधिक है. कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों में 30 प्रतिशत दो राज्यों , महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं. देश के जिन 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से उबरने की दर अधिक है, उनमें दिल्ली (89 प्रतिशत), बिहार (88), तमिलनाडु (86), पश्चिम बंगाल (83), राजस्थान (82), गुजरात (81 प्रतशित) शामिल हैं.
मृत्यु दर में गिरावट
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.73% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

chatIcon
ChatBot close