28 Views
कोरोना संक्रमण के चलते साढ़े पांच माह से बंद रीठा साहिब गुरुद्वारा सोमवार को तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारे में शीश नवाने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन को पालन करना होगा।
कोरोना महामारी के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह से गुरुद्वारे में धार्मिक गतिविधियां बंद थी। सिर्फ गुरुद्वारा प्रबंधन रोजाना होने वाली रस्मों को निभाता था। सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत गुरुद्वारा प्रबंधन ने गुरुद्वारे के कपाट खोल दिए हैं।
गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सभी नियमों का पालन करते हुए इन यात्रियों ने शीश नवाया। बताया कि गुरुद्वारा सभा में एक बार में सिर्फ दस श्रद्धालुओं को ही मत्था टेकने की अनुमति दी जा रही है।