28 Views
देवभूमि हिमाचल में शक्तिपीठों और धार्मिक स्थलों में गुरुवार से जयकारे गूंजेंगे। कोरोना काल के बीच साढ़े पांच माह के बाद श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। इसी के साथ आस्था और भक्ति के प्रतीक प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी, श्री नयनादेवी, बज्रेश्वरी, चामुंडा, ज्वालाजी के अलावा भीमाकाली और माता बालासुंदरी समेत बाबा बालकनाथ मंदिर, ऐतिहासिक पांवटा साहिब गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं के जयकारे गूंजने लगेंगे। इससे छोटे-मोटे कारोबार से जुड़े हजारों लोगों में भी उत्साह है।