शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू होंगे। कोरोना के चलते आयोजक पहली बार गरबे और भंडारे जैसे आयोजन नहीं करेंगे। इस बार गुजरात से कलाकारों को भी नहीं बुलाया गया है। कार्यक्रम में केवल उन्हीं लोगों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत नहीं होगी। बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आयोजन स्थल पर सैनिटाइजेशन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा। सर्वसुविधा नगर रहवासी संघ नवदुर्गा आयोजन समिति के तन्मय व्यास ने बताया जितने भी परिवार कार्यक्रम में भाग लेंगे, उनका तीन महीने का स्वास्थ्य डेटा रखा जा रहा है। इन परिवारों के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।शहर में हर साल करीब 50-55 करोड़ की नवरात्रि होती है, पर इस बार कोरोना के कारण दुर्गोत्सव उस भव्यता से नहीं मनाया जाएगा, जिसके लिए इंदौर मशहूर है।
28 Views