Sanskar
Related News

279 दिन से बंद राज्य के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 4 जनवरी से खुलेंगे

राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण बीमारी के फैलाव के कारण पिछले 13 मार्च से बंद राज्य के स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को 4 जनवरी से खोलने का निर्णय लिया है। अभी कक्षा 8 से 12 वीं तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला लिया गया और 8 से नीचे की क्लास को 15 दिन बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की समीक्षा बैठक के बाद खोलने का निर्णय लिया जाएगा। दरअसल लंबे समय से स्कूल, कॉलेज, दूसरे शिक्षण संस्थान और कोचिंग को खोलने की मांग लगातार की जा रही थी। इससे लेकर शिक्षा विभाग में आवेदन भी दिया गया था। इस मामले पर विचार करने के लिए गुरुवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई।

दूसरी बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया गया। फैसले के अनुसार राज्य के कोचिंग संचालकों को तैयारी की रिपोर्ट संबंधित डीएम को सौंपनी होगी।

पहले कक्षा 8 से 12 तक के स्कूल 4 जनवरी से खुलेंगे

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि चार जनवरी से 8 कक्षा से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। वहीं कॉलेज के फाइनल ईयर स्टूडेंट भी क्लास अटेंड कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेजों को पहले चरण में खोलने के दो सप्ताह के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी अगर सब कुछ सामान्य रहा तो 20 जनवरी से सभी स्कूलों में पहले की तरह पढ़ाई होगी।

छोटे क्लास खोले जाने के बारे में 19 को लिया जाएगा निर्णय

मुख्य सचिव ने बताया कि सरकार स्कूल-कॉलेजों को खोलने के बाद की स्थिति पर नजर रखेगी। स्कूलों को कोरोना को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। 15 दिनों बाद समीक्षा की जाएगी और उसके बाद जूनियर सेक्शन में पढ़ाई शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा। स्कूल को कोरोना संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा। वहीं छात्रों को भी कोरोना संक्रमण के बचाव से संबंधित सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच मुफ्त में बांटे जाएंगे दो-दो मास्क
सरकार ने तय किया है कि सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त में दो-दो मास्क दिए जाएंगे। निजी स्कूल और कोचिंग संस्थानों को भी छात्रों को मास्क देना होगा। जबकि उन्हें सैनिटाइजेशन का भी पूरी व्यवस्था करनी होगी।

चार जनवरी से राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए शुक्रवार को नोटिस जारी कर दी गई है। ऐसे में राजधानी के स्कूल के प्राचार्यों व शिक्षकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। फिलहाल नोटिस के अनुसार क्लास में 50-50 का फार्मूला रखा जाएगा। एक दिन आधे और दूसरे दिन आधे बच्चे आएंगे। स्कूलों को कोविड के सारे नियमों का सख्ती से पालन करना है। इसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है।