Sanskar
Related News

अगले महीने से लग सकती है देश में कोरोना वैक्सीन

कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए पूरी दुनिया में कोशिशें की जा रही हैं। इस महामारी से बचाव की वैक्सीन जल्द ही आने वाली है। भारत सरकार ने लोगों को बड़ी राहत वाली सूचना दी है। सरकार की ओर से भरोसा दिलाया जा रहा है कि  जनवरी से कोरोना की पहली वैक्सीन दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में जनवरी में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो सकता है और सरकार की पहली प्राथमिकता वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता है। हम इससे किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन की क्वालिटी से हम किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से कह सकता हूं कि हो सकता है कि जनवरी के किसी भी सप्ताह में हम भारत के लोगों को कोरोना का पहला वैक्सीन दे सकने की स्थिति में होंगे। डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि बुरा वक्त बीत चुका है। उन्होंने कहा कि देश में अब सिर्फ तीन लाख एक्टिव केस हैं। कुछ महीने पहले तक यह आंकड़ा दस लाख के करीब था। एक करोड़ कोरोना केस में से 95 लाख से अधिक ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संभावना है कि कोरोना का बुरा दौर खत्म हो गया है, मगर अभी भी सावधानी की कड़ी जरूरत है। हमें कोविड व्यवहार का पालन अभी भी करने की जरूरत है। हम अभी ज्यादा आराम से नहीं रह सकते हैं। इसलिए कोरोना के खिलाफ जंग में अभी मास्क, हैंड हाइजिन और सोशल डिस्टेंसिंग बड़ा हथियार है।