Sanskar
Related News

विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहले की तरह निर्धारित समय तक खुला रहेगा, बिना मास्क प्रवेश होगा वर्जित

लॉकडाउन के दौरान बंद हुए गया में स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को आम लोगों के लिए फिर से खोल दिया गया है। अब यह मंदिर अपने पहले के निर्धारित समय तक खुला रहेगा। यानि, श्रद्धालु अब पहले की तरह ही रोजाना सुबह के 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक मंदिर के गर्भगृह में जा कर पूजा-अर्चना कर सकेंगे। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुआंे को मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं को रुकने की इजाजत नहीं दी गई है। परिक्रमा के बाद उन्हें तुरंत मंदिर परिसर के खुले मैदान में भेज दिया जाएगा। बोधि वृक्ष का दर्शन व परिक्रमा कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत ही करवाया जाएगा। इसके अलावा महाबोधि मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर स्थित भगवान बुद्ध की 80 फीट के स्तूप के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। अब सैलानी इस विशाल स्तूप का दर्शन भी आसानी से कर सकेंगे।

बिना मास्क के नहीं मिलेगा प्रवेश

प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि महाबोधि मंदिर में बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही लोगों से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाए। मंदिर परिसर में 2 गज की दूरी का पालन हर हाल में करवाएं। श्रद्धालुओं के लिए मास्क व हैंड सैनेटाइजर का प्रबंध किया जाए।